देशभर में मानसून खत्म, लेकिन बरसात का असर बरकरार; अक्टूबर में सामान्य से 15% ज्यादा बारिश की संभावना
जयपुर (ए)। मानसून सीजन आधिकारिक तौर पर खत्म हो गया है, लेकिन बरसात का कहर अभी भी जारी है। मंगलवार को राजस्थान के कई जिलों में जमकर बारिश हुई। जयपुर में महज दो घंटे की तेज बारिश से सड़कें तालाब बन गईं और दशहरा पर रावण दहन के लिए तैयार पुतले पानी में बह गए। वहीं, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रह सकता है।
देशभर में चार महीने का मानसून सीजन मंगलवार को खत्म हो गया, लेकिन बारिश थमने का नाम नहीं ले रही। राजस्थान में बुधवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को जयपुर, सीकर और आसपास के जिलों में झमाझम बारिश हुई।
राजधानी जयपुर में दो घंटे की तेज बरसात से कई इलाकों में 2 से 3 फीट पानी भर गया। दशहरा पर रावण दहन की तैयारियां भी पानी में बह गईं। जयपुर के अलावा कोटा में 221 फीट ऊंचा रावण का पुतला भीग गया, जिसे दुनिया का सबसे ऊंचा पुतला बताया जा रहा है।
देश में 8% ज्यादा बारिश, 1500 से अधिक मौतें
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस साल देशभर में जून से सितंबर तक के मानसून सीजन में सामान्य से 8% ज्यादा बारिश दर्ज की गई। औसतन 868.6 मिमी की तुलना में इस बार 937.2 मिमी वर्षा हुई। मौसम से जुड़ी घटनाओं में अब तक 1520 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 935 मौतें बाढ़ और भारी बारिश से हुईं, जबकि 570 लोगों की मौत बिजली गिरने और आंधी-तूफान में हुई। सबसे ज्यादा 290 मौतें मध्य प्रदेश में दर्ज की गईं।
अक्टूबर में भी बरकरार रहेगा असर
IMD का अनुमान है कि मानसून के बाद भी अक्टूबर से दिसंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खासतौर पर अक्टूबर में सामान्य से 15% ज्यादा वर्षा हो सकती है। दक्षिण भारत के तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में मानसून के बाद भी सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है।