सेबू प्रांत में रातभर चला रेस्क्यू अभियान, चर्च और मकान ध्वस्त, मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका
फिलीपींस के सेबू प्रांत में मंगलवार देर रात आए 6.9 तीव्रता के भीषण भूकंप ने भारी तबाही मचाई। हादसे में अब तक 60 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं। कई मकान, चर्च और इमारतें जमींदोज हो गईं।
मनीला (ए)। फिलीपींस का सेबू प्रांत मंगलवार रात भूकंप के तेज झटकों से दहल उठा। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता शुरू में 7.0 मापी गई थी, जिसे बाद में संशोधित कर 6.9 कर दिया गया।

भूकंप का केंद्र सेबू आइलैंड के बोगो शहर के पास रहा, जिसकी आबादी करीब 90 हजार है। तेज झटकों के बाद इलाके में 5 या उससे अधिक तीव्रता के चार आफ्टरशॉक्स दर्ज किए गए।
मौतें बढ़ने की आशंका
न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। कई लोग मलबे में दबे होने की आशंका है। अब तक बचाव दलों ने दर्जनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है।

लोगों में दहशत, रातभर चला रेस्क्यू
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। रेस्क्यू टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। कई जगहों पर चर्च और पुराने मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं।