मिरिक-सुखियापोखरी रोड पर पहाड़ी दरकी, कई घर मलबे में दबे; भारी बारिश से तीस्ता नदी उफान पर, सिक्किम-कालिम्पोंग से संपर्क टूटा
पश्चिम बंगाल के पर्वतीय इलाके दार्जिलिंग में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। शुक्रवार रात से सात जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हुईं, जिनमें 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कई घर जमींदोज हो गए, सड़कें धंस गईं और पुल टूटने से रेस्क्यू टीमों को मौके तक पहुंचने में कठिनाई हो रही है।
दार्जिलिंग (ए)। दार्जिलिंग के मिरिक-सुखियापोखरी रोड पर ढलान के किनारे पहाड़ खिसकने से कई घर मलबे में दब गए। भारी बारिश से सड़कें जाम हैं और वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया है, लेकिन मलबे और फिसलन भरी सड़कों के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक, दार्जिलिंग, मिरिक, सुखियापोखरी और आसपास के इलाकों में संचार व्यवस्था भी बाधित हो गई है। कई गांवों का शहर से संपर्क टूट गया है।

मिरिक में पुल टूटा, सड़कें धंसीं
मिरिक में भारी बारिश के कारण एक लोहे का पुल बह गया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप है।
सुखियापोखरी की ओर जाने वाली सड़कें धंस चुकी हैं, जबकि कई बाजारों में मलबा भर गया है। स्थानीय लोगों ने खुद फावड़ों की मदद से मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश की।
तीस्ता नदी उफान पर, हाईवे बंद
बारिश से तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
तीस्ताबाजार के पास बलुखोला क्षेत्र में पानी भर जाने से सिलिगुड़ी को सिक्किम और कालिम्पोंग से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह बंद हो गया है।
दार्जिलिंग शहर का कई हिस्सों से संपर्क टूट चुका है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 6 घंटे में निकाले गए शव
रेस्क्यू टीम ने अब तक 13 शव बरामद किए हैं, जबकि कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
स्थानीय लोग और एनडीआरएफ की टीमें लगातार मलबा हटाने का काम कर रही हैं।

अरब सागर में चक्रवात ‘शक्ति’, महाराष्ट्र-गुजरात में अलर्ट
इधर, अरब सागर में उठा पहला चक्रवात ‘शक्ति’ गंभीर रूप ले चुका है।
मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान गुजरात के द्वारका से करीब 420 किमी दूर सक्रिय है और इससे 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। अगले 24 घंटे में यह पश्चिम-दक्षिण पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा, फिर सोमवार तक कमजोर पड़ने की संभावना है। इस चक्रवात के प्रभाव से गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में समुद्र उफान पर है। महाराष्ट्र के मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में चेतावनी जारी की गई है। 7 अक्टूबर तक तेज हवाओं और भारी बारिश की संभावना जताई गई है।