Oplus_131072
नुकसान की भरपाई के लिए बनाई थी लूट की साजिश; पुलिस की जांच में खुली पोल, अब होगा खुलासा
रायपुर। सदर बाजार में हुई डेढ़ करोड़ की चांदी लूट की सनसनीखेज कहानी झूठी निकली। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह लूट नहीं बल्कि एक सुनियोजित साजिश थी, जिसे खुद व्यापारी ने रचा था। उत्तरप्रदेश के आगरा निवासी सराफा कारोबारी राहुल गोयल ने अपने व्यापारिक नुकसान की भरपाई के लिए ‘गन-प्वाइंट लूट’ का नाटक रचा था। उसने दावा किया था कि दो नकाबपोश बदमाशों ने उसे बेहोश कर 86 किलो चांदी के जेवर लूट लिए और CCTV DVR भी ले गए। जांच में जब पुलिस को कई विसंगतियां दिखीं तो कहानी की सच्चाई सामने आई। कोई लुटेरा नहीं था, सब कुछ कारोबारी की बनाई पटकथा थी। पुलिस अब पूरे मामले का खुलासा करने जा रही है।

कैसे रचा गया लूट का ड्रामा
4 अक्टूबर की सुबह व्यापारी ने बताया कि दो अज्ञात बदमाश गन लेकर फ्लैट में घुसे, उसे क्लोरोफॉर्म सुंघाकर बेहोश कर दिया और जेवर लेकर फरार हो गए। उसने यह भी कहा कि बदमाश पीछे के रास्ते रस्सी के सहारे भागे। लेकिन CCTV, गवाहों और घटनास्थल की जांच में पुलिस को कोई बाहरी दखल नहीं मिला।
व्यापारी का मकसद निकला नुकसान की भरपाई
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, कारोबारी को हाल ही में चांदी के सौदों में भारी नुकसान हुआ था। अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए उसने लूट की कहानी गढ़ी, ताकि बीमा या कारोबारी राहत का सहारा लिया जा सके।
पुलिस आज करेगी आधिकारिक खुलासा
सिटी कोतवाली पुलिस ने व्यापारी से लंबी पूछताछ की है और कई सबूत जुटा लिए हैं। अधिकारी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का खुलासा करेंगे।