केरल में टीवी डिबेट के दौरान पूर्व ABVP नेता ने दी थी धमकी, रायपुर पुलिस की निष्क्रियता पर कांग्रेस ने साधा निशाना — कहा, भाजपा कानून को बना रही है ढाल
राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी के विरोध में रायपुर में कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया। सिविल लाइन थाना पहुंचकर उन्होंने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। इससे नाराज नेताओं ने घंटों तक थाने में धरना देकर भाजपा सरकार और पुलिस प्रशासन पर भेदभाव के आरोप लगाए।
रायपुर। केरल में एक टीवी चैनल की लाइव बहस के दौरान पूर्व ABVP नेता पिंटू महादेवन द्वारा राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी देने के बयान ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। इस बयान को लेकर देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध जता रहे हैं। इसी क्रम में रायपुर के सिविल लाइन थाना में भी रविवार को कांग्रेस नेताओं ने हंगामा किया और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
हालांकि पुलिस ने शिकायत लेने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं की। इससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने के अंदर ही धरना दे दिया और करीब 5 घंटे तक नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय समेत कई प्रमुख नेता शामिल थे।
विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा, “जब भाजपा नेताओं के खिलाफ कोई बयान दिया जाता है तो तत्काल कार्रवाई होती है, लेकिन राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ पुलिस खामोश है। यह संविधान और कानून का खुला उल्लंघन है।” इस बीच सिविल लाइन सीएसपी रमाकांत साहू ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों की पुष्टि के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
26 सितंबर को केरल के एक न्यूज चैनल पर लद्दाख हिंसा को लेकर चल रही लाइव डिबेट के दौरान पूर्व ABVP नेता पिंटू महादेवन ने कहा था — “राहुल गांधी को सीने पर गोली मार दी जाएगी।” इस बयान के बाद कांग्रेस ने पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
केरल में पेरामंगलम पुलिस ने कांग्रेस नेता श्रीकुमार सीसी की शिकायत पर महादेवन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसकी तलाश की जा रही है। वहीं, कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने इस संबंध में गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा कि अगर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो इसे भाजपा सरकार की मिलीभगत माना जाएगा।
राहुल गांधी की सुरक्षा पर CRPF की चिंता
इस बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। एजेंसी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर कहा कि राहुल गांधी पिछले 9 महीनों में 6 बार विदेश यात्रा पर बिना पूर्व सूचना गए हैं। इसमें इटली, वियतनाम, दुबई, कतर, लंदन और मलेशिया शामिल हैं। CRPF ने चेताया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन से उनकी Z+ कैटेगरी सुरक्षा कमजोर पड़ सकती है, जिससे खतरा बढ़ सकता है।