दो घंटे तक गूंजते रहे धमाके, 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी आवाजें; छह घंटे बंद रहा नेशनल हाईवे
जयपुर के दूदू क्षेत्र में मंगलवार देर रात हृदय कंपा देने वाला हादसा हुआ। एलपीजी सिलेंडरों से भरे खड़े ट्रक में केमिकल टैंकर की जोरदार टक्कर से आग लग गई, जिसके बाद एक के बाद एक करीब 200 सिलेंडर फटते चले गए। धमाकों की गूंज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी और आग की लपटों ने पांच वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में टैंकर चालक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। दमकल की 12 गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जयपुर (ए)। दूदू थाना क्षेत्र के मोखमपुरा के पास मंगलवार रात करीब 10 बजे जयपुर-अजमेर हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। हाईवे किनारे ढाबे पर खड़ा एलपीजी सिलेंडरों से भरा ट्रक तेज रफ्तार केमिकल टैंकर की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग भड़क गई और देखते ही देखते ट्रक में रखे सिलेंडर फटने लगे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे से पहले आरटीओ की गाड़ी गुजर रही थी। आरटीओ को देखकर टैंकर चालक ने वाहन को ढाबे की ओर मोड़ दिया, लेकिन ट्रक से टकरा गया। टक्कर के बाद स्पार्किंग हुई और आग फैल गई। टैंकर चालक खुद को बचाने की कोशिश करता रहा, मगर पलभर में ही आग ने उसे घेर लिया।
लगातार दो घंटे तक धमाकों की आवाजें सुनाई देती रहीं। कई सिलेंडर 500 मीटर तक खेतों में जा गिरे। आग की लपटों ने आसपास खड़ी पांच गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने देर रात ट्रैफिक डायवर्ट कर राहत पहुंचाई। करीब छह घंटे बाद बुधवार सुबह 4.30 बजे सड़क को फिर से खोल दिया गया।