रायपुर सेंट्रल जेल में बंद थे सभी आरोपी, सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर दी रिहाई की अनुमति — ईडी अब भी कर रही है जांच
बहुचर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप केस में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए सभी 12 आरोपियों को जमानत दे दी है। करीब ढाई साल से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद इन आरोपियों को कोर्ट के आदेश की प्रति मिलने के बाद रिहा किया जाएगा।
रायपुर। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस एम.एम. सूदरैश और सतीश चंद्र शर्मा की खंडपीठ ने बुधवार को सुनवाई के बाद यह आदेश जारी किया। कोर्ट ने कहा कि मामले की जांच जारी रहने के बावजूद आरोपियों को अब जमानत पर रिहा किया जा सकता है।
इस मामले में रितेश यादव, भारत ज्योति, विश्वजीत राय, राहुल वकटे, नीतीश दीवान, भीम सिंह यादव, अर्जुन यादव, चंद्रभूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर सहित कुल 12 लोगों को आरोपी बनाया गया था।
ईडी इस मामले की जांच कर रही है। एजेंसी ने आरोप लगाया था कि महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के जरिए बड़े पैमाने पर हवाला और मनी लॉन्ड्रिंग का नेटवर्क संचालित किया जा रहा था। फिलहाल, जमानत आदेश की कॉपी जेल प्रशासन को भेजी जा रही है, जिसके बाद सभी आरोपियों की जल्द रिहाई की प्रक्रिया पूरी होगी।