टिकरापारा में नर्स प्रियंका दास की हत्या से दहला रायपुर; आरोपी प्रेमी दुर्गेश वर्मा गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया खून से सना चाकू
रायपुर में प्रेम संबंध के शक ने एक नर्स की जान ले ली। निजी अस्पताल में कार्यरत 23 वर्षीय नर्स प्रियंका दास की उसके ही बॉयफ्रेंड ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। युवक को शक था कि प्रियंका किसी और से बात करती है। पुलिस ने आरोपी को गुढ़ियारी से गिरफ्तार कर लिया है।
रायपुर। रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक वारदात ने पूरे शहर को झकझोर दिया। निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स प्रियंका दास (23) की उसके ही बॉयफ्रेंड दुर्गेश वर्मा ने चाकू से वार कर हत्या कर दी। आरोपी ने पहले झगड़ा किया और फिर गुस्से में आकर युवती के सीने पर वार कर दिया।

प्रियंका अपने तीन सहेलियों के साथ टिकरापारा इलाके में किराए के कमरे में रहती थी। गुरुवार सुबह उसकी एक सहेली ड्यूटी से लौटकर आई तो देखा कि कमरा खून से सना हुआ था और प्रियंका की लाश फर्श पर पड़ी थी। उसने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही टिकरापारा पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि आरोपी प्रियंका के साथ रिलेशनशिप में था, लेकिन हाल ही में दोनों के बीच विवाद चल रहा था। दुर्गेश को शक था कि प्रियंका किसी दूसरे युवक से बात करती है। इसी शक में उसने हत्या की योजना बनाई और वारदात से एक दिन पहले चाकू खरीदा था।
ASP डी.आर. पोर्ते ने बताया कि आरोपी को गुढ़ियारी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया है। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। प्रियंका मूल रूप से मनेंद्रगढ़ की रहने वाली थी और रायपुर में निजी अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत थी।
कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
नर्स की हत्या के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा— “रायपुर में नर्स की बेरहमी से हत्या, भाजपा का कुशासन बेनकाब। अपराधी बेलगाम हैं, पुलिस लाचार और सरकार खामोश।” कांग्रेस ने कहा कि प्रियंका दास की हत्या ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं।