पुलगांव पुलिस ने किया सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश — आरोपी चुमेन्द्र व पंकज निषाद गिरफ्तार, धारदार हथियार और स्कॉर्पियो बरामद — पॉलीग्राफ, ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट के बाद मिला सुराग
पुलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में मार्च 2024 में हुई दादी-पोती की दोहरी हत्या की गुत्थी 18 महीने बाद आखिरकार सुलझ गई है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में मुख्य आरोपी चुमेन्द्र निषाद और उसके सहयोगी पंकज निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान पॉलीग्राफ, ब्रेन मैपिंग और नार्को टेस्ट जैसे वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू और स्कॉर्पियो वाहन भी बरामद कर लिया है।
पुलगांव। 6 मार्च 2024 की रात ग्राम गनियारी में हुई वृद्धा रजवती बाई और उसकी नाबालिग पोती सविता साहू की हत्या के मामले में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना के करीब डेढ़ साल बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी चुमेन्द्र निषाद ने अपने अवैध संबंध के उजागर होने के डर से इस वारदात को अंजाम दिया था।
घटना की रात आरोपी ने अपनी पोती से कथित रूप से शादी के बहाने घर से बाहर आने को कहा, लेकिन जब लड़की ने इंकार किया तो उसने गुस्से में टंगीया से वार कर उसकी हत्या कर दी। चीख सुनकर दादी जब बचाने पहुंची, तो आरोपी ने चाकू से उस पर भी प्राणघातक हमला किया। इसके बाद आरोपी ने अपने साथियों की मदद से शवों को घर के भीतर खींचकर छिपा दिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी चुमेन्द्र पहले से ही शराब तस्करी में लिप्त था और उसके खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इसी तरह सह आरोपी पंकज निषाद के विरुद्ध भी आबकारी एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान 62 संदिग्धों से पूछताछ की गई और अहमदाबाद व रायपुर में संदिग्धों के ब्रेन मैपिंग, पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट कराए गए। रिपोर्ट से मिले वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने चुमेन्द्र और पंकज को गिरफ्तार किया।
जांच में यह भी सामने आया कि मृतिका को आरोपी की सगाई और उसके अवैध संबंध के बारे में जानकारी थी और उसने यह बात अपने सहेलियों से साझा की थी। आरोपी को डर था कि बात उजागर हो जाएगी, इसलिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दादी-पोती दोनों की हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू, मोबाइल फोन और स्कॉर्पियो वाहन (क्रमांक CG-06-E-6666) बरामद किया है। पुलिस अब तीसरे फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष टीम, थाना पुलगांव और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।