भाजपा-कांग्रेस नेताओं को मारने की धमकी देने वाला गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा
बिलासपुर। पुलिस ने बिलासपुर में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर लुटू पांडेय और उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते हुए वीडियो शेयर कर शहर में दहशत फैलाने की कोशिश की थी और भाजपा-कांग्रेस नेताओं को जान से मारने की धमकी भी दी थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों से सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक करवाई और माफी मंगवाई।
फरार आरोपी ने सोशल मीडिया पर फैलाई दहशत
सरकंडा थाना क्षेत्र के लुटू पांडेय उर्फ रितेश एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। वह अपने साथी शिवम मिश्रा के साथ लगातार ठिकाना बदलते हुए उत्तर प्रदेश के मिरजापुर, बनारस और इलाहाबाद में छिपा हुआ था। आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर पिस्टल और हथियार दिखाकर वीडियो बनाकर शहर में डर फैलाया।

पुलिस ने यूपी से पकड़कर बिलासपुर में लाया
अदालत और पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद आरोपियों का पीछा कर रतनपुर के पास घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के समय उनके पास से एक रिवॉल्वर, एयरगन, चाकू, बेसबॉल स्टिक और बुलेट मोटरसाइकिल जब्त की गई।
अवमानना और सबक सिखाने के लिए उठक-बैठक
पुलिस ने आरोपियों की जमकर खैर-खबर ली और उन्हें मोहल्ले में लाकर सार्वजनिक रूप से उठक-बैठक करवाई। इस दौरान एक आरोपी यह कहते हुए नजर आया, “बिलासपुर में गुंडई करोगे तो पुलिस गुफा से भी निकाल लेगी, पुलिस हमारी बाप है।”
संगठित अपराध की धारा में मामला दर्ज, संपत्ति की होगी जांच
सरकंडा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं और अब उन्हें संगठित अपराध की धारा में भी शामिल किया जा रहा है। परिजनों और गिरोह के अन्य सदस्यों की अवैध संपत्ति की पहचान कर जब्ती की तैयारी की जा रही है। नशे और गुंडागर्दी से होने वाली कमाई की संपत्तियों को अदालत में प्रस्तुत कर जब्त किया जाएगा।
दो और साथी पकड़े गए, देसी पिस्टल बरामद
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके दो अन्य साथी अविनाश बोरकर और सुमित महाजन को उन्होंने देसी पिस्टल दी थी। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार किया और उनके पास से दो पिस्टल जब्त की। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
एसएसपी की चेतावनी
एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि ऐसे लोग जिन्होंने गुंडागर्दी का रुतबा बनाया है, वे ध्यान दें। गुंडई छोड़कर मेहनत करें और समाज के लिए उपयोगी बनें। उन्होंने साफ कहा कि डॉन बनने और गुंडागर्दी करने की कीमत जेल में चुकानी पड़ेगी।