रायपुर कलेक्ट्रेट में माल्यार्पण, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना; पीएम मोदी आज करेंगे विशेष कार्यक्रमों में शिरकत
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर राजधानी रायपुर में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर प्रदेश की समृद्धि और विकास की कामना की। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य की संस्कृति, मातृशक्ति और परंपरा के सम्मान को दोहराते हुए आमजन के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जताई।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यत्व के 25 वर्ष पूरे होने के गौरवशाली अवसर पर आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। मुख्यमंत्री ने पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली, उन्नति और सर्वांगीण विकास की कामना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी हमारी पहचान और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक हैं। यह धरती मातृशक्ति की पूजनीय भूमि है और इसी आशीर्वाद से राज्य ने पिछले 25 वर्षों में विकास की नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए संकल्पबद्ध है और महिला सशक्तिकरण, कृषि विस्तार, युवा रोजगार, आदिवासी विकास और सांस्कृतिक संरक्षण पर विशेष रूप से काम किया जा रहा है।
श्री साय ने रजत जयंती वर्ष को नई ऊर्जा और संकल्प का काल बताते हुए कहा कि राज्य स्थापना दिवस का यह पल और भी विशेष है, क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं और इस अवसर पर अनेक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से आने वाले समय में प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी राज्यों की पंक्ति में अपनी मजबूत पहचान स्थापित करेगा।
इस अवसर पर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और प्रबुद्धजन उपस्थित थे।