सौ गुना पैसा बनाने का लालच देकर ठगे जाते थे लोग; 11 लाख को 11 करोड़ बनाने की डील में तीन आरोपी गिरफ्तार
दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे महाठग गिरोह का पर्दाफाश किया है जो लोगों को पैसे को सौ गुना बढ़ाने का लालच देकर लाखों की ठगी कर रहा था। गैंग ने 11 लाख रुपए को 11 करोड़ रुपए में बदलने का झांसा दिया था। इसी दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख रुपए नकदी, सात मोबाइल फोन और एक अर्टिगा वाहन जब्त किया है।
दुर्ग। चमत्कारिक पूजा और पैसे को बहुगुणा बढ़ाने के नाम पर आम नागरिकों को ठगने वाले एक बड़े गिरोह को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों का गिरोह लोगों को गुप्त विधि और विशेष पूजा-पाठ के जरिये रुपए को सौ गुना बढ़ाने का झांसा देता था। इसी तरह उन्होंने एक प्रार्थी को 11 लाख रुपए को 11 करोड़ रुपए बनाने का लालच दिया था।
पुलिस के अनुसार ठगों ने पहले चरण में प्रार्थी से एक लाख रुपए जमा करवाए और कथित पूजा के लिए राशि ली। रकम हाथ लगते ही आरोपी फरार होने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते गिरोह के तीन सदस्य पकड़ लिए गए। आरोपियों के कब्जे से सात मोबाइल फोन, एक लाख रुपए नकदी और अर्टिगा कार जब्त की गई है।
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से भोले-भाले लोगों को रुपये बढ़ाने और चमत्कारिक धन पाने का सपना दिखाकर ठगी कर रहा था। मामले में आरोपियों के बाकी साथियों की पतासाजी की जा रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि ऐसे किसी लालच में न आएं और संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।