सूर्यकिरण टीम के 9 हॉक जेट्स के करतब देख झूमे दर्शक, राज्योत्सव पर हुआ रोमांचक एयर शो — सड़कों पर 5 किमी लंबा जाम
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर नवा रायपुर के आसमान में भारतीय वायुसेना के जांबाजों ने अद्भुत हवाई शौर्य का प्रदर्शन किया। सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम के 9 हॉक एमके-132 जेट्स ने शानदार फॉर्मेशन बनाकर हजारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोमांच से भरे इस शो के कारण शहर की सड़कों पर लंबा जाम भी देखने को मिला।
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर नवा रायपुर के सेंध तालाब के ऊपर भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने रोमांचक एयर शो प्रस्तुत किया। तेज रफ्तार हॉक एमके-132 जेट्स ने जैसे ही आसमान में उड़ान भरी, दर्शकों के बीच उत्साह चरम पर पहुंच गया।
टीम के 9 जेट्स ने एक साथ उड़ान भरते हुए ‘तिरंगा’, ‘हार्ट इन द स्काई’, ‘एरोहेड’ सहित कई आकर्षक फॉर्मेशन प्रदर्शित किए। शहरवासियों ने इन दृश्यों को मोबाइल कैमरों में कैद किया और हर करतब पर तालियों की गूंज सुनाई दी।

इस हवाई प्रदर्शन का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन अजय दशरथी ने किया। वहीं छत्तीसगढ़ के गौरव स्क्वॉड्रन लीडर गौरव पटेल भी इस टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने कहा कि अपने गृह राज्य में उड़ान भरना उनके लिए यादगार क्षण रहा। फ्लाइट लेफ्टिनेंट कंवल संधू ने शानदार कमेंट्री के जरिए हर स्टंट की जानकारी दर्शकों तक पहुंचाई।
एयर शो का उत्साह इतना अधिक था कि शो शुरू होने से पहले ही तेलीबांधा से सेंध लेक तक लगभग 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। एयरपोर्ट से सत्य साई हॉस्पिटल तक वाहनों की रफ्तार कछुआ गति से चलती रही। आम लोगों के साथ वीआईपी वाहन भी जाम में फंसे रहे, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। राज्योत्सव पर हुए इस भव्य एयर शो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आकाश की ऊंचाइयों में जब भारतीय वायुसेना की दहाड़ गूंजती है, तो रोमांच और गर्व का जज़्बा हर दिल में उमड़ पड़ता है।