- पहले चरण की वोटिंग के बीच अररिया में विशाल जनसभा; पीएम ने RJD और कांग्रेस पर साधा निशाना
भागलपुर और बांका में भी जनसभाओं की तैयारी, NDA उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे पीएम
बिहार में पहले चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अररिया में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने मैथिली में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे बिहार से एक ही संदेश आ रहा है—फिर एक बार NDA सरकार। बूथों पर सुबह से लंबी लाइनें लगी हैं और सोशल मीडिया पर मतदान की उत्साही तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
बिहार (ए)। अररिया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोग सुबह-सुबह इकट्ठा हुए हैं, यह अपने आप में चुनाव का परिणाम बता रहा है। उन्होंने सभा में पंडाल और भीड़ की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह दृश्य हेलिकॉप्टर से देखकर भी चुनावी संदेश स्पष्ट होता है।
कट्टा-क्रूरता और कुशासन पर तंज
पीएम मोदी ने RJD और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “इन पार्टियों ने बिहार में वर्षों तक राज किया लेकिन जनता को केवल विश्वासघात और कुशासन ही मिला। जहां कट्टा और क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है। भ्रष्टाचार और कुशासन वाले प्रदेश में सामाजिक न्याय और विकास कभी नहीं हो सकता।”
भागलपुर और बांका में रैली का सिलसिला
अररिया की सभा के बाद प्रधानमंत्री भागलपुर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भी जनसभाएं करेंगे। भागलपुर, नवगछिया, मुंगेर और बांका से एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। सभा में 9 विधानसभा क्षेत्रों के NDA उम्मीदवार पीएम मोदी के साथ जनता से वोट की अपील करेंगे।
भागलपुर में उम्मीदवारों की उपस्थिति
भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि भागलपुर सभा में 10 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी भी मौजूद रहेंगे। इसमें भाजपा, जदयू और लोजपा (आर) के उम्मीदवार शामिल होंगे। पीएम मोदी इन सभी प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील करेंगे।
मतदान कार्यक्रम
बिहार में भागलपुर और अररिया की 11 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके बाद पीएम मोदी गयाजी रवाना होंगे और 7 नवंबर को औरंगाबाद में जनसभा करेंगे।