ग्लोबल संकेतों के दबाव में घरेलू बाजार कमजोर; एशियाई इंडेक्स मिले-जुले और अमेरिकी बाजार में एक दिन पहले रही तेजी
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार दबाव में खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक टूटकर 83,150 के स्तर पर आ गया, जबकि निफ्टी 120 अंक गिरकर 25,450 पर कारोबार कर रहा है। ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत और एफआईआई की बिकवाली का असर बाजार की धारणा पर दिखा।
मुंबई (ए)। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 11 नवंबर को घरेलू शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला। शुरुआती मिनटों में ही सेंसेक्स 400 अंक टूटकर 83,150 के स्तर पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी भी 120 अंकों की गिरावट के साथ 25,450 पर कारोबार करता दिखा।
ग्लोबल मार्केट का मिला-जुला रुख
एशियाई बाजारों में आज मिश्रित रुख दिखाई दिया। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.43% की बढ़त के साथ 51,131 पर पहुंच गया, जबकि कोरिया का कोस्पी 1.48% चढ़कर 4,133 पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.34% गिरकर 26,558 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.38% फिसलकर 4,003 पर आ गया। अमेरिकी बाजारों में एक दिन पहले मजबूती देखने को मिली थी। 10 नवंबर को डाउ जोन्स 0.81% की बढ़त के साथ 47,368 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक कंपोजिट 2.27% और S&P 500 1.54% चढ़े थे।
एफआईआई की बिकवाली का दबाव
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 10 नवंबर को ₹4,076 करोड़ के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की, जिसका नकारात्मक असर मंगलवार के कारोबार की शुरुआत में दिखा।
सोमवार को रही थी तेजी
इससे पहले सोमवार को बाजार हरे निशान में बंद हुआ था। सेंसेक्स 319 अंक उछलकर 83,535 पर और निफ्टी 82 अंक चढ़कर 25,574 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी देखने को मिली थी।