अहमदाबाद में निवेशकों से संवाद के दौरान सीएम साय ने कहा— उद्योग, ऊर्जा और नवाचार के संगम से बनेगा नया औद्योगिक भारत
अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को लगभग 33 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने थर्मल पावर, ग्रीन स्टील, सोलर, फार्मा और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों की बड़ी कंपनियों को निवेश प्रस्ताव पत्र सौंपे। इस निवेश से राज्य में 10,500 से अधिक रोजगार अवसर सृजित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा— “गुजरात और छत्तीसगढ़ मिलकर विकसित भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे।”
रायपुर। छत्तीसगढ़ की औद्योगिक संभावनाओं को नई उड़ान देने की दिशा में अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम ऐतिहासिक साबित हुआ। इस दौरान राज्य को करीब ₹33,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विभिन्न कंपनियों को निवेश प्रस्ताव पत्र सौंपते हुए कहा कि यह निवेश राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ऊर्जा, खनिज और कुशल जनशक्ति की प्रचुरता है, वहीं गुजरात उद्योग, निवेश और नवाचार का अग्रणी प्रदेश है। “गुजरात के पास उद्यम है, तो छत्तीसगढ़ के पास ऊर्जा और संसाधन— दोनों मिलकर विकसित भारत के निर्माण में गति देंगे,” उन्होंने कहा।
सीएम साय ने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले 22 महीनों में 350 से अधिक सुधार किए हैं, जिससे उद्योग स्थापित करना और आसान हुआ है। नई औद्योगिक नीति के तहत सिंगल विंडो सिस्टम से एनओसी त्वरित जारी की जा रही है और निवेशकों को आकर्षक प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर और सरगुजा जैसे जनजातीय अंचलों में उद्योग लगाने वालों को अतिरिक्त अनुदान और सहायता दी जाएगी।
साय ने बताया कि अब तक राज्य को कुल ₹7.5 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। कोयला उत्पादन में देश में दूसरे स्थान पर रहने वाला छत्तीसगढ़ ऊर्जा क्षेत्र में ₹3.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि नवा रायपुर को आईटी और एआई डेटा सेंटर हब के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां निवेश को लेकर उत्सुक हैं। राज्य में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है, जिससे हॉस्पिटैलिटी और वेलनेस सेक्टर में भी निवेश की नई संभावनाएं खुली हैं।