भूपेश बघेल ने 64 लाख वोट काटे जाने का आरोप लगाया; भाजपा की ओर से पंकज झा ने कहा—कांग्रेस चुनाव प्रणाली पर भ्रम फैलाती है, हार की जिम्मेदारी राहुल गांधी लें
रायपुर/पटना | बिहार चुनाव के रुझानों में NDA की मजबूत बढ़त के बीच राजनीतिक प्रतिक्रियाओं की गूंज छत्तीसगढ़ तक सुनाई देने लगी है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने NDA की बढ़त पर चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर तीखा तंज कसा।
बघेल ने ‘एक्स’ पर लिखा कि “मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को बिहार चुनाव में जीत की बधाई। आपने 64 लाख मतदाता सूची से नाम काटे, 16 लाख आवेदन आए और 21 लाख नाम जोड़ दिए। धांधली पर धांधली… भाजपा को आपसे अच्छा सहयोगी नहीं मिल सकता।”
उन्होंने दावा किया कि “जब नए वोटरों के 16 लाख आवेदन आए हों और 5 लाख बढ़ाकर 21 लाख नाम जोड़ दिए जाएँ, तो यह सिर्फ निर्वाचन आयोग का करिश्मा ही हो सकता है।” पूर्व सीएम ने इसे चुनावी अनियमितता बताते हुए आयोग पर सवाल खड़े किए।
पंकज झा का पलटवार: “इतनी बड़ी हार की जिम्मेदारी राहुल गांधी लें”
बघेल के आरोपों पर BJP की ओर से सीधे पलटवार किया गया। मुख्यमंत्री साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि कांग्रेस हर बार EVM और चुनाव प्रणाली पर झूठे आरोप लगाकर लोकतंत्र को कमजोर करती रही है।
झा ने लिखा, “बहुत पीड़ा की बात है कि गलती से जीत मिल जाए तो श्रेय लेने राहुल गांधी टूट पड़ते हैं, लेकिन हार का ठीकरा दूसरों पर फोड़ दिया जाता है। इस बार भूपेशजी को आगे कर दिया—यह अनुचित है।”
उन्होंने कहा कि इतने बड़े चुनावी नतीजों में हार की प्राथमिक जिम्मेदारी राहुल गांधी को लेनी चाहिए, उसके बाद ही दूसरे नेता जिम्मेदार माने जा सकते हैं।