बीजेपी की ‘मुद्दा आधारित राजनीति’ की पाक पत्रकार ने की सराहना, कहा— कांग्रेस का ‘लोकतंत्र बचाओ’ नारा मतदाताओं को नहीं भाया
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे भारत ही नहीं, पड़ोसी पाकिस्तान के मीडिया में भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार नजम सेठी ने बीजेपी की चुनावी रणनीति की तारीफ़ करते हुए कांग्रेस को उसकी ‘विचारहीन’ कैंपेनिंग के लिए कठघरे में खड़ा किया है।
बिहार (ए)। बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी-नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए की शानदार जीत का असर सीमाओं के पार भी महसूस किया गया है। पाकिस्तान के चर्चित पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक नजम सेठी ने अपने टीवी शो में परिणामों का विश्लेषण करते हुए कहा कि इस बार बीजेपी ने पहली बार पूरी तरह ‘इश्यू-बेस्ड’ चुनाव लड़कर सफलता हासिल की है।
सेठी के अनुसार, बीजेपी ने अपने प्रचार अभियान में अर्थव्यवस्था, महंगाई, सुविधाओं और विकास जैसे ठोस मुद्दों को केंद्र में रखा, जबकि कांग्रेस ‘लोकतंत्र बचाओ’ के नारे से आगे बढ़ ही नहीं पाई। उन्होंने कहा कि जनता ने व्यावहारिक मुद्दों पर वोट किया और यही बीजेपी की जीत का प्रमुख कारण रहा।
नजम सेठी की इस टिप्पणी ने पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर बहस छेड़ दी है। कई एंकर और राजनीतिक पैनलिस्ट यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि भारतीय मतदाता किन मुद्दों को महत्व देते हैं और कैसे बीजेपी ने चुनावी रणनीति को ज़मीनी सूचनाओं के साथ जोड़कर बढ़त हासिल की।
पाकिस्तान में इस चर्चा का केंद्र यह सवाल भी है कि क्या भारत में उभरा यह ‘मुद्दों पर आधारित चुनाव मॉडल’ पड़ोसी देशों में राजनीति की दिशा को प्रभावित कर सकता है।