ओल्ड नेहरू नगर गार्डन में खेल, रचनात्मक प्रतियोगिताओं और मनोरंजक गतिविधियों से गुज़रा आनंदमय दिन; AYC टीम की उत्कृष्ट योजना ने कार्यक्रम को बनाया यादगार
अग्रवाल यूथ क्लब (AYC) ने रविवार को ओल्ड नेहरू नगर गार्डन में बाल दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बच्चों और परिवारों ने खेल, प्रतियोगिताओं और मनोरंजक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह 7 बजे प्रार्थना से शुरू हुआ आयोजन पूरे दिन उत्साह और उमंग से सराबोर रहा।
भिलाई। अग्रवाल यूथ क्लब (AYC), भिलाई द्वारा रविवार 16 नवंबर 2025 को ओल्ड नेहरू नगर गार्डन में बाल दिवस उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। बच्चों में खुशी, रचनात्मकता और सामाजिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चे व परिवारजन शामिल हुए।

सुबह 7 बजे प्रार्थना और स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद बच्चों के लिए आकर्षक स्पोर्ट्स गेम्स, फन एक्टिविटीज़, क्रिएटिव कॉम्पिटिशन तथा परिवारों के लिए कपल गेम्स का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने जोश और आत्मविश्वास के साथ भाग लेकर माहौल को बेहद खुशनुमा बना दिया।

आयोजन की सफलता में प्रोग्राम चेयरमैन और प्रोग्राम डायरेक्टर्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उनकी सूझबूझ, बेहतर प्रबंधन और टीमवर्क ने पूरे कार्यक्रम को सुचारू और यादगार बनाया। क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रतिभागियों के लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था कर सौहार्दपूर्ण वातावरण को और भी जीवंत कर दिया।
AYC Team 2025–26 ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे सामाजिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक आयोजनों के माध्यम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा, रचनात्मकता और एकता को सुदृढ़ किया जाता रहेगा।