पूर्व महाधिवक्ता प्रफुल्ल भारत का इस्तीफ़ा स्वीकार, विधि एवं विधायी कार्य विभाग ने जारी किया आदेश
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नए महाधिवक्ता के रूप में अतिरिक्त महाधिवक्ता रहे विवेक शर्मा की नियुक्ति कर दी है। पूर्व महाधिवक्ता प्रफुल्ल कुमार भारत का इस्तीफ़ा स्वीकार करते हुए विधि एवं विधायी कार्य विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी किया।
रायपुर। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के शीर्ष विधिक सलाहकार पद पर बड़ा बदलाव करते हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता विवेक शर्मा को नया महाधिवक्ता नियुक्त किया है। इसके साथ ही पूर्व महाधिवक्ता प्रफुल्ल कुमार भारत का इस्तीफ़ा औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया है।
विधि और विधायी कार्य विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विवेक शर्मा तत्काल प्रभाव से अपने नए दायित्वों का कार्यभार संभालेंगे। वे अब राज्य सरकार की ओर से उच्च न्यायालय और अन्य न्यायिक मंचों पर महत्वपूर्ण विधिक मामलों का प्रतिनिधित्व करेंगे तथा नीतिगत कानूनी सलाह प्रदान करेंगे।
गौरतलब है कि विवेक शर्मा लंबे समय से राज्य की विधिक व्यवस्था से जुड़े रहे हैं और बतौर अतिरिक्त महाधिवक्ता उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों में सरकार का पक्ष मजबूती से रखा है। उनकी नियुक्ति को प्रशासनिक और कानूनी हलकों में एक अहम निर्णय के रूप में देखा जा रहा है।
सरकार को उम्मीद है कि नए महाधिवक्ता के रूप में विवेक शर्मा राज्य के कानूनी मामलों को अधिक प्रभावी और परिणामोन्मुख दिशा देंगे।