सुपेला अंडरब्रिज के पास टावर में लटका मिला शव; जेब से मिला सुसाइड नोट और अंतिम संस्कार का कार्ड, पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी
भिलाई में एक युवक ने अपनी मां के निधन के तीन दिन बाद ही फांसी लगाकर जान दे दी। युवक की जेब से मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा कि मां के जाने के गम को वह सहन नहीं कर पा रहा था। घटना सुपेला अंडरब्रिज के पास लगे एक टावर पर सामने आई, जहां युवक का शव फंदे से लटका मिला।
भिलाई । भिलाई नगर थाना क्षेत्र में एक हृदयविदारक मामला सामने आया है, जहां अपनी मां की मौत के तीसरे ही दिन बेटे ने आत्महत्या कर ली। सुपेला अंडरब्रिज के पास स्थित एक बड़े होर्डिंग टावर पर युवक का शव फंदे से लटका देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान बालोद जिले के ग्राम चौरेला निवासी चंद्रभान विश्वकर्मा के रूप में हुई। वह भिलाई में एक स्टेशनरी दुकान में काम करता था और रोजाना की तरह 5 दिसंबर की सुबह भी घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। देर शाम उसके फांसी पर लटके मिलने की खबर आई।
जेब से मिला सुसाइड नोट और तिजनहावन का कार्ड
जांच के दौरान पुलिस को चंद्रभान की जेब से उसकी मां के अंतिम संस्कार संबंधी तिजनहावन कार्यक्रम का कार्ड और एक सुसाइड नोट मिला। कार्ड में 3 दिसंबर को उसकी मां के निधन का उल्लेख था। उसी दिन गांव में तिजनहावन का आयोजन होना था, लेकिन चंद्रभान वहां पहुंचने से पहले ही मौत को गले लगा चुका था।
मां के गुजरने के बाद गहरे सदमे में था युवक
सुसाइड नोट में उसने लिखा—“कुछ दिनों से बहुत परेशान हूं, मां के जाने के बाद जिंदगी संभल नहीं रही।”
परिजनों ने भी बताया कि मां की मौत के बाद वह बेहद टूट गया था और पिछले दो दिनों से ज्यादा बात नहीं कर रहा था।
फंदे पर लटका था, पैर जमीन को छू रहे थे
पुलिस ने बताया कि जिस तरह से युवक का शव टावर में लटका मिला, उसके पैर जमीन को छू रहे थे, इस वजह से पुलिस घटना की सभी कोणों से जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन सुसाइड नोट की जांच और परिजनों के बयान भी शामिल किए जाएंगे।
जांच जारी
शव को नीचे उतारकर पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या चंद्रभान पिछले दिनों किसी और दबाव या मानसिक तनाव का भी सामना कर रहा था।