विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियमित उपलब्धता से मरीजों को बड़ा लाभ, अब गंभीर बीमारियों का इलाज रायगढ़ में ही संभव
रायगढ़ मेडिकल कॉलेज से जुड़े शासकीय चिकित्सालय में अब न्यूरोसर्जरी, यूरो सर्जरी और नेफ्रोलॉजी जैसी अहम विशेषज्ञ सेवाएँ उपलब्ध हो गई हैं। शहर के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ चिकित्सक सप्ताह में निर्धारित दिनों पर परामर्श देंगे, जिससे मरीजों की बड़े शहरों पर निर्भरता कम होगी और उन्हें अपने ही जिले में उच्च स्तरीय इलाज मिल सकेगा।
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रहा है। इसी क्रम में स्व. लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध संत बाबा गुरु घासीदास स्मृति शासकीय चिकित्सालय, रायगढ़ में अब तीन प्रमुख विशेषज्ञ—न्यूरोसर्जन, यूरो सर्जन और नेफ्रोलॉजिस्ट—नियमित रूप से परामर्श देंगे। दिवंगत अधिष्ठाता डॉ. विनीत जैन के प्रयासों के बाद यह सुविधा संभव हो सकी है।
शहर के सुप्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. नितीश नायक, यूरो सर्जन डॉ. के.डी. खरे और नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. मीना पटेल अब सप्ताह के तय दिनों में अस्पताल में उपचार व परामर्श उपलब्ध कराएंगे। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इसे रायगढ़ और आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लिए बड़ी राहत बताते हुए कहा कि शासन का लक्ष्य है कि लोगों को उनके नजदीक ही उन्नत स्वास्थ्य सेवाएँ मिलें, जिससे लंबी दूरी तय करने की मजबूरी समाप्त हो।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम. के. मिंज के अनुसार—
- न्यूरोसर्जन डॉ. नितीश नायक हर मंगलवार, सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक ओपीडी में उपलब्ध रहेंगे।
- यूरो सर्जन डॉ. के.डी. खरे हर शुक्रवार को अस्पताल के भूतल स्थित सर्जरी विभाग, ओपीडी कक्ष क्रमांक 01 में परामर्श देंगे।
- नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. मीना पटेल प्रत्येक शुक्रवार, सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक प्रथम तल के मेडिसिन विभाग, ओपीडी कक्ष क्रमांक 01 में मरीजों को देखेंगी।
- इन सेवाओं से न केवल रायगढ़ शहर, बल्कि आसपास के जिलों के मरीजों को भी विशेषज्ञ उपचार मिलेगा और उपचार के लिए बड़े शहरों की निर्भरता कम होगी।
न्यूरोसर्जन सेवाएँ
डॉ. नितीश नायक मस्तिष्क व रीढ़ से संबंधित गंभीर बीमारियों—जैसे ब्रेन ट्यूमर, मस्तिष्क की गांठ, स्पाइनल इंजरी, सायटिका, स्ट्रोक, दिमाग का संक्रमण, कमर दर्द, लकवा, नसों के दर्द, मिर्गी व सिरदर्द—का इलाज करेंगे।
यूरो सर्जरी सेवाएँ
डॉ. के.डी. खरे पुरुषों व महिलाओं की मूत्र प्रणाली तथा पुरुषों के प्रजनन अंगों से जुड़ी बीमारियों—गुर्दे की पथरी, UTI, प्रोस्टेट समस्याएँ, मूत्र असंयम, बांझपन, किडनी/मूत्राशय/प्रोस्टेट कैंसर, स्तंभन दोष—का उपचार करेंगे।
नेफ्रोलॉजी सेवाएँ
डॉ. मीना पटेल किडनी संबंधित गंभीर रोगों—क्रोनिक किडनी डिजीज (CKD), किडनी फेलियर, किडनी स्टोन, संक्रमण, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटिक किडनी डिजीज तथा डायलिसिस—का विशेषज्ञ परामर्श देंगी। विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता से रायगढ़ मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय मजबूती आई है और मरीजों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और उन्नत चिकित्सा का फायदा मिलेगा।