शिवनाथ नदी किनारे जीप में बैठकर करता था तौलकर बिक्री
दुर्ग जिले में नशे के अवैध कारोबार ने चौंकाने वाला रूप ले लिया है। शिवनाथ नदी किनारे अफीम और डोडा चूरा की खुलेआम बिक्री कर रहे 76 वर्षीय बुजुर्ग को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह नशा नेशनल हाईवे के जरिए सप्लाई किया जाता था और ट्रक चालकों को इसका मुख्य ग्राहक बनाया गया था।
दुर्ग। पुलगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बुजुर्ग आरोपी को पकड़ा है। आरोपी की पहचान सुरेन्दर सिंह (76) निवासी ग्राम चिखली के रूप में हुई है, जो वर्तमान में मोहन नगर थाना क्षेत्र के कादंबरी नगर में किराये के मकान में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक, 14 दिसंबर को आरोपी शिवनाथ नदी ब्रिज के नीचे अपनी पुरानी जीप खड़ी कर अफीम और डोडा चूरा की तौल कर बिक्री कर रहा था। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम महमरा स्थित कैफेटेरिया के सामने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा।
जीप बनी नशा बेचने का ठिकाना
आरोपी अपनी जीप (क्रमांक CG 07 ZD 9956) को ही नशे के कारोबार का अड्डा बनाए हुए था। पुलिस ने जब तलाशी ली तो जीप के भीतर से अफीम और डोडा चूरा के साथ इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, मोबाइल फोन और बिक्री की नकदी बरामद की गई।
नेशनल हाईवे से होती थी सप्लाई
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे यह मादक पदार्थ नेशनल हाईवे पर सक्रिय कुछ अज्ञात युवक पहुंचाते थे। इसके बाद वह चिल्हर में तौलकर ट्रक चालकों और राहगीरों को इसे बेचता था। पुलिस अब हाईवे पर सक्रिय पूरे सप्लाई चैन को चिन्हित करने में जुटी है।
1.81 लाख रुपए का माल जब्त
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3.869 किलोग्राम डोडा चूरा (कीमत करीब 58 हजार रुपए), 57 ग्राम अफीम (कीमत करीब 9 हजार रुपए), इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, कीपैड मोबाइल फोन, 11 हजार रुपए नकद और घटना में प्रयुक्त जीप जब्त की है। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 1 लाख 81 हजार 500 रुपए आंकी गई है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना पुलगांव में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई के जरिए नेशनल हाईवे पर चल रहे नशे के अवैध कारोबार की कड़ियों को तोड़ने के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा।