AFCAT 2026: देश सेवा के साथ ₹1.77 लाख वाली शाही लाइफस्टाइल का सपना होगा पूरा, ग्रेजुएट और बीटेक युवाओं के पास आवेदन के लिए बचे हैं महज कुछ घंटे।
नई दिल्ली(ए) :अगर आपमें देश सेवा का जज्बा है और आप नीली वर्दी पहनकर बादलों की ऊंचाइयों को नापना चाहते हैं, तो वक्त हाथ से रेत की तरह फिसल रहा है। भारतीय वायुसेना (IAF) में राजपत्रित अधिकारी (Gazetted Officer) बनने की राह खोलने वाली AFCAT 2026 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन का आज आखिरी दिन है। आज यानी 19 दिसंबर 2025 की आधी रात को वायुसेना का डिजिटल द्वार बंद हो जाएगा। अंतिम समय में वेबसाइट पर होने वाले भारी ट्रैफिक और सर्वर क्रैश के खतरे को देखते हुए, वायुसेना चयन बोर्ड ने उम्मीदवारों को तत्काल फॉर्म भरने की सलाह दी है।
शाही वेतन और गौरवशाली भविष्य का संगम
वायुसेना में चयन सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक रसूखदार जीवनशैली का पासपोर्ट है। ट्रेनिंग पूरी होते ही एक ‘फ्लाइंग ऑफिसर’ का शुरुआती वेतनमान ₹56,100 से ₹1,77,500 के बीच होता है। वेतन के अलावा शानदार सरकारी आवास, उच्च स्तरीय चिकित्सा और एडवेंचर से भरी जिंदगी इसे दुनिया की सबसे सम्मानित नौकरियों में से एक बनाती है।
योग्यता का मानदंड: कौन पहन सकेगा नीली वर्दी?
वायुसेना ने इस भर्ती के लिए स्पष्ट मानक तय किए हैं:
-
तकनीकी विंग: इंजीनियरिंग की डिग्री (B.E/B.Tech) रखने वाले युवाओं के लिए तकनीकी शाखा में अवसर हैं।
-
गैर-तकनीकी विंग: किसी भी विषय में स्नातक (Graduate) उम्मीदवार एडमिनिस्ट्रेशन और लॉजिस्टिक्स में अपनी सेवाएं दे सकते हैं।
-
उम्र का बंधन: इस सुनहरे सफर के लिए आपकी उम्र 20 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चुनौतियों का ‘चक्रव्यूह’
वायुसेना में अधिकारी का ‘कमीशन’ हासिल करने के लिए उम्मीदवारों को चार कठिन परीक्षाओं की अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा। सबसे पहले कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) होगी, जिसमें निगेटिव मार्किंग का बड़ा जोखिम रहता है। इसे पास करने वालों को SSB (सेवा चयन बोर्ड) के 5 दिवसीय मनोवैज्ञानिक परीक्षण और कठिन मेडिकल टेस्ट को पास करना होगा। अंत में ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट के आधार पर ‘फ्लाइट’ का टिकट मिलेगा।
अंतिम समय की अफरा-तफरी से बचें
देरी करना महंगा पड़ सकता है। उम्मीदवार फौरन afcat.cdac.in पर जाकर अपना पंजीकरण पूरा करें। आवेदन के लिए केवल ₹550 का शुल्क निर्धारित है। ध्यान रहे, आज की थोड़ी सी तत्परता आपके कंधों पर गर्व के सितारे सजा सकती है।
‘मस्ट चेक’ डॉक्यूमेंट्स
भविष्य के अफसरों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करते समय अपने पास हाईस्कूल की मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो और डिजिटल हस्ताक्षर तैयार रखें ताकि आखिरी मिनट की तकनीकी खामियों से बचा जा सके।