एमबीए सेकंड ईयर के छात्र सैम की ऊंचाई से गिरने से हुई मौत, कैंपस में हड़कंप।
राजधानी के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी परिसर में विदेशी छात्र की मौत से सनसनी फैल गई है। एमबीए की पढ़ाई कर रहे लाइबेरियाई मूल के छात्र सैम की यूनिवर्सिटी की चौथी मंजिल से गिरने के कारण जान चली गई। मामले में सनसनीखेज मोड़ तब आया जब मृतक के साथियों ने एक विदेशी छात्रा और उसके बॉयफ्रेंड पर सैम को छत से नीचे फेंकने का गंभीर आरोप लगाया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो अन्य ने पुलिस के डर से भिलाई में आत्मसमर्पण कर दिया है।
रायपुर। बदसलूकी और विवाद ने लिया हिंसक रूप मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सैम और आरोपी छात्रा के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी। विवाद इतना बढ़ा कि छात्रा का प्रेमी नोई कोंडेट (निवासी साउथ सूडान) भी वहां पहुँच गया। प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि कहासुनी के दौरान विवाद हाथापाई तक पहुँच गया और इसी बीच सैम को चौथी मंजिल की छत से नीचे फेंक दिया गया। फर्श पर गिरते ही सैम ने दम तोड़ दिया।
पुलिस की कार्रवाई: 2 गिरफ्तार, 2 का सरेंडर घटना की सूचना मिलते ही मंदिर हसौद पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी नोई कोंडेट और उसकी प्रेमिका फेथ को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में संलिप्त दो अन्य छात्रों ने गिरफ्तारी के डर से भिलाई में सरेंडर कर दिया है, जिन्हें रायपुर लाने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम रवाना की गई है।
हादसा या साजिश? जांच जारी थाना प्रभारी आशीष यादव के अनुसार, पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है। कैंपस में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीद छात्रों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में ऊंचाई से गिरना ही मौत की वजह बताई जा रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह महज एक हादसा था या सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या।