रायपुर ए)। छत्तीसगढ़ की राजनीति और प्रशासनिक गलियारों से आज की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज, यानी साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर 2025 को राज्य मंत्रिपरिषद् की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। यह बैठक नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में पूर्वान्ह 11:30 बजे से शुरू होगी।
मंत्रालय में जुटेगा दिग्गजों का जमावड़ा
साल के अंतिम दिन होने वाली इस कैबिनेट बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ राज्य के सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे। मंत्रालय (महानदी भवन) में होने वाली इस चर्चा में प्रदेश के विकास, नई योजनाओं की समीक्षा और नए साल के रोडमैप को लेकर गंभीर विचार-विमर्श होने की उम्मीद है।
इन बड़े मुद्दों पर लग सकती है मुहर
सूत्रों की मानें तो इस बैठक में राज्य के किसानों, युवाओं और महिलाओं के हित में कुछ बड़े नीतिगत फैसले लिए जा सकते हैं। चूंकि यह साल 2025 की आखिरी बैठक है, इसलिए सरकार कुछ लंबित प्रस्तावों को मंजूरी देकर जनता को नए साल का तोहफा दे सकती है। साथ ही प्रदेश की कानून व्यवस्था और आगामी बजट सत्र की तैयारियों पर भी चर्चा होने की संभावना है।
नए साल के स्वागत से पहले बड़े फैसलों की उम्मीद
छत्तीसगढ़ की जनता की नजरें इस बैठक पर टिकी हैं, क्योंकि साय सरकार ने पिछले कुछ समय में कई जनहितकारी निर्णय लिए हैं। आज होने वाली इस चर्चा के बाद कैबिनेट के फैसलों की जानकारी मीडिया के माध्यम से साझा की जाएगी। माना जा रहा है कि दोपहर तक कई महत्वपूर्ण घोषणाएं सामने आ सकती हैं।