‘सर जडेजा’ की घर वापसी और कप्तानी के संकेत! संजू सैमसन के जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स के पोस्ट ने क्रिकेट फैंस को चौंकाया
स्पोर्ट्स न्यूज़ (ए) : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2026) के आगाज़ से पहले एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया है। राजस्थान रॉयल्स के एक रहस्यमयी पोस्ट ने इन चर्चाओं को हवा दे दी है कि क्या टीम के नए ‘कैप्टन’ रविंद्र जडेजा होने वाले हैं? संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में जाने के बाद खाली हुई कप्तानी की कुर्सी पर अब जडेजा की दावेदारी सबसे मजबूत नजर आ रही है।
सोशल मीडिया पोस्ट का ‘थालापथी’ कनेक्शन
राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में रविंद्र जडेजा की एक तस्वीर साझा की है, जिसके कैप्शन में लिखा है— “जल्द ही थालापथी” (Thalapathy Coming Soon)। आपको बता दें कि तमिल भाषा में ‘थालापथी’ का अर्थ ‘लीडर’ या ‘कमांडर’ होता है। इस एक शब्द ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह महज एक पोस्ट नहीं, बल्कि टीम की नई कमान सौंपने का इशारा है। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने अब तक कप्तानी पर कोई आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है।

जडेजा की ‘घर वापसी’ और संजू का ट्रेड
IPL 2026 से पहले हुए इस बड़े बदलाव ने सबको हैरान कर दिया है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने स्टार कप्तान संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड कर लिया। इस ट्रेड के बदले राजस्थान को दो दिग्गज खिलाड़ी मिले— अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और इंग्लैंड के स्टार सैम करन। अब जडेजा की राजस्थान रॉयल्स में वापसी किसी फिल्म की कहानी जैसी लग रही है, क्योंकि साल 2008 के पहले सीजन में जब राजस्थान चैंपियन बनी थी, तब जडेजा ही टीम के ‘रॉकस्टार’ थे।
कप्तानी की रेस में कौन है आगे?
संजू सैमसन के जाने के बाद राजस्थान के पास कप्तानी के लिए कई विकल्प हैं। युवा जोश की बात करें तो रियान पराग, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल जैसे नाम रेस में हैं। पिछले सीजन में संजू की गैरमौजूदगी में रियान पराग ने टीम की कमान संभाली थी, जिससे उन्हें भविष्य का लीडर माना जा रहा है। लेकिन, अनुभव और दबाव झेलने की क्षमता के मामले में रविंद्र जडेजा का पलड़ा भारी है। जडेजा के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल का विशाल अनुभव है, जो टीम को खिताबी जीत दिला सकता है।
दबाव में निखरने वाले ‘लीडर’ की तलाश
राजस्थान रॉयल्स एक ऐसी टीम रही है जो युवा प्रतिभाओं पर दांव लगाती है, लेकिन कप्तानी के लिए उन्हें एक ऐसे चेहरे की तलाश है जो मैदान पर शांत रहकर बड़े फैसले ले सके। जडेजा न केवल गेंद और बल्ले से मैच पलटने का दम रखते हैं, बल्कि फील्डिंग में भी वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शुमार हैं। ऐसे में राजस्थान के मैनेजमेंट के लिए जडेजा से बेहतर ‘अनुभवी चेहरा’ मिलना मुश्किल है।