जवानों को निशाना बनाने के लिए सड़क के नीचे बिछाया गया था मौत का जाल, सर्च ऑपरेशन में मिली सफलता
बीजापुर (ए ) : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए माओवादियों के एक बड़े हमले की योजना को विफल कर दिया है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चलाए गए दो महत्वपूर्ण ऑपरेशनों में सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक और आईईडी बरामद किए हैं। माओवादियों ने सुरक्षा बलों के काफिले को उड़ाने के इरादे से सड़क के नीचे आईईडी प्लांट किए थे, जिन्हें समय रहते पहचान कर निष्क्रिय कर दिया गया है।
सोमनपल्ली सड़क पर बिछाए गए थे 10-10 किलो के बम पहले अभियान को माड़ेद थाना पुलिस और बम निरोधक दस्ते (BDS) ने अंजाम दिया। सुरक्षा बल जब सोमनपल्ली–बांदेपारा कच्ची सड़क पर गश्त के लिए निकले थे, तब उन्हें संदिग्ध निशान मिले। बारीकी से जांच करने पर सड़क के नीचे लगाए गए 10-10 किलो वजनी दो शक्तिशाली कमांड आईईडी बरामद हुए। माओवादियों ने इन विस्फोटकों को एक के बाद एक इस तरह लगाया था कि सुरक्षा बलों के बड़े काफिले को भारी नुकसान पहुंचाया जा सके, लेकिन सतर्क जवानों ने इस साजिश को नाकाम कर दिया।
बीडीएस टीम ने मौके पर ही विस्फोटकों को किया ढेर विस्फोटकों की पहचान होने के बाद तत्काल बीजापुर से बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। बीडीएस की टीम ने सुरक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए दोनों कमांड आईईडी को सुरक्षित ढंग से निकाला। इसके बाद बिना किसी देरी के इन शक्तिशाली विस्फोटकों को सुनसान इलाके में ले जाकर नियंत्रित धमाके के जरिए मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस सतर्कता से जवानों और इलाके के आम नागरिकों की जान पर मंडरा रहा खतरा टल गया है।
दूसरे ऑपरेशन में कोंडापडगु के जंगलों से प्रेशर आईईडी बरामद सुरक्षा बलों की दूसरी सफलता भोपालपटनम थाना क्षेत्र में मिली। यहां कांडलापार्टी-2 कैंप से सीआरपीएफ 214 बटालियन और जिला पुलिस बल की एक संयुक्त टीम कोंडापडगु जंगल क्षेत्र में डी-माइनिंग अभियान पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान जवानों को जंगल के रास्ते पर 2-2 किलो वजनी दो प्रेशर आईईडी मिले। नक्सलियों ने इन्हें जवानों के पैरों के नीचे आने की संभावना को देखते हुए छिपाया था, जिन्हें सीआरपीएफ की बीडीडी टीम ने तुरंत पहचान कर नष्ट कर दिया।
नक्सलियों के रसद और ठिकाने किए गए ध्वस्त इन दोनों ऑपरेशनों के जरिए सुरक्षा बलों ने न केवल विस्फोटकों को नष्ट किया है, बल्कि इलाके में माओवादियों की रसद व्यवस्था और उनके छिपने के ठिकानों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा बलों की बढ़ती सक्रियता और नए कैंपों की स्थापना से नक्सली बौखलाए हुए हैं और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल पूरे इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है ताकि किसी भी अन्य संभावित खतरे को समय रहते समाप्त किया जा सके।