ऑटो चालक की बेटी ने बनाया सीवरेज साफ करने वाला रोबोट, देशभर के 1.5 लाख आइडिया में मिली टॉप-10 में जगह
भिलाई (ए ) : छत्तीसगढ़ के भिलाई की एक साधारण सी छात्रा ने अपनी असाधारण प्रतिभा से पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है। एक ऑटो चालक की बेटी कविता साहू को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ डिनर का प्रतिष्ठित आमंत्रण मिला है। कविता ने मैनहोल और सीवरेज लाइन की सफाई के लिए एक ऐसा आधुनिक रोबोट तैयार किया है, जिसकी गूंज अब दिल्ली के राष्ट्रपति भवन तक सुनाई दे रही है। यह उपलब्धि न केवल भिलाई बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय बन गई है।
मैनहोल में अब नहीं जाएगी जान, रोबोट करेगा सफाई भिलाई के वैशाली नगर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की 10वीं की छात्रा कविता साहू ने ‘अंडरग्राउंड पाइप इंस्पेक्शन एंड क्लीनर रोबोट’ विकसित किया है। यह रोबोट उन खतरनाक मैनहोल और सीवरेज लाइनों के भीतर जाकर सफाई करने में सक्षम है, जहां अब तक इंसानों को अपनी जान जोखिम में डालकर उतरना पड़ता था। कविता का यह नवाचार जहरीली गैसों और गंदगी के कारण होने वाली मौतों को रोकने में एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा।
डेढ़ लाख प्रोजेक्ट्स को पछाड़कर बनाई टॉप-10 में जगह कविता का यह सफर आसान नहीं था। नीति आयोग द्वारा आयोजित ‘स्कूल इनोवेशन मैराथन’ में देशभर से लगभग 1.5 लाख विद्यार्थियों ने अपने आइडिया भेजे थे। कई स्तरों की कठिन चयन प्रक्रिया से गुजरते हुए कविता का प्रोजेक्ट पहले टॉप-1000, फिर टॉप-100 और अंततः देश के टॉप-10 सबसे बेहतरीन इनोवेटिव आइडिया में शामिल हुआ। इस बड़ी सफलता के बाद कविता को बेंगलुरु में डेल टेक्नोलॉजीज के माध्यम से विशेष इंटर्नशिप भी प्रदान की गई, ताकि वे अपने मॉडल को और बेहतर बना सकें।
अटल टिंकरिंग लैब में गढ़ा गया सफलता का मॉडल इस प्रोजेक्ट की सफलता के पीछे कविता की कड़ी मेहनत और उनके स्कूल की ‘अटल टिंकरिंग लैब’ का बड़ा हाथ है। अपनी सहपाठी अंजलि चौहान के साथ मिलकर कविता ने इस मॉडल को लैब प्रभारी रीतू हांडा के मार्गदर्शन में तैयार किया। शिक्षकों के सहयोग और सीमित संसाधनों के बावजूद कविता ने साबित कर दिया कि अगर हौसले बुलंद हों, तो सरकारी स्कूल की छात्रा भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का समाधान दे सकती है।
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति भवन में होगा सम्मान इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए कविता साहू को आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली आमंत्रित किया गया है। वहां वे राष्ट्रपति भवन में आयोजित विशेष रात्रिभोज में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ शामिल होंगी। एक ऑटो चालक की बेटी का इस मुकाम तक पहुंचना उन सभी बच्चों के लिए प्रेरणा है, जो अभावों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं। वर्तमान में पूरे प्रदेश से कविता को इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए बधाइयां मिल रही हैं।