प्रशासनिक कसावट के लिए थानों और रक्षित केंद्रों में फेरबदल, तत्काल नई पदस्थापना पर ज्वाइन करने के निर्देश
भिलाई (ए): छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस प्रशासन को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) विजय अग्रवाल ने एक अहम आदेश जारी किया है। जिले के विभिन्न थानों, रक्षित केंद्रों और एसीसीयू (ACCU) शाखाओं में पदस्थ 11 पुलिसकर्मियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। एसएसपी के इस आदेश के बाद विभाग में हलचल तेज हो गई है और सभी संबंधित कर्मचारियों को बिना किसी देरी के अपनी नई पोस्टिंग पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है।
उप-निरीक्षकों और प्रधान आरक्षकों के प्रभार में बदलाव जारी सूची के अनुसार, सहायक उप-निरीक्षक (सउनि) स्तर के अधिकारियों को महत्वपूर्ण थानों की जिम्मेदारी दी गई है। सउनि तुलसी राम साहू को थाना अंडा से हटाकर पुरानी भिलाई भेजा गया है, जबकि सउनि प्रमोद सिंह को रक्षित केंद्र से पुरानी भिलाई स्थानांतरित किया गया है। वहीं, सउनि लखन लाल साहू को पुरानी भिलाई से हटाकर एसीसीयू दुर्ग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। महिला सुरक्षा और थाने की व्यवस्थाओं को देखते हुए सउनि हेमलता देशमुख को नंदिनी नगर से भिलाई नगर थाना भेजा गया है।
एसीसीयू और यातायात विभाग में भी नई नियुक्तियां प्रशासनिक सुधार के इस क्रम में प्रधान आरक्षकों और आरक्षकों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। मनीष अग्निहोत्री और मनीष कुमार थापा को रक्षित केंद्र दुर्ग से थाना उतई भेजा गया है, जबकि धनवा राम को थाना दुर्ग की कमान सौंपी गई है। विशेष अपराध शाखा यानी एसीसीयू (ACCU) को भी मजबूत करते हुए आरक्षक जीतनारायण यादव और राजू राणा को यहां पदस्थ किया गया है। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आरक्षक भूमिन्द्र वर्मा को रक्षित केंद्र से हटाकर यातायात जिला दुर्ग में तैनात किया गया है।
तत्काल कार्यमुक्त करने के कड़े निर्देश एसएसपी विजय अग्रवाल ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि यह स्थानांतरण प्रशासनिक कार्यों की सुचारू निगरानी और बेहतर पुलिसिंग के उद्देश्य से किया गया है। आदेश में सभी संबंधित थाना प्रभारियों और रक्षित केंद्र अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे स्थानांतरित किए गए कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त करें। पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी नई पदस्थापना स्थल पर अविलंब आमद दर्ज कराएं ताकि जिले की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था का संचालन सुचारू रूप से चलता रहे।