
उड़िसा. उड़िसा में सुंदरगढ़ जिले के राजगांगपुर में सीमेंट फैक्ट्री में कोल हॉपर गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। जिसमें चार मजदूरों के मारे जाने और मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।फैक्ट्री के बाहर भारी भीड़ है।यह सीमेंट फैक्ट्री डालमिया समूह की है,जो शहरी सीमा में स्थित है।l
उड़िसा के राजगांगपुर स्थित डालमिया सीमेंट फैक्ट्री में यह हादसा गुरुवार की रात को उस समय हुआ जब करीब 12 से ज्यादा मजदूर कोल हॉपर के नीचे काम कर रहे थे। कोल हॉपर गिरने से मजदूर दब गए। फंसे हुए लोगों में कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अचानक कोल हॉपर गिर गया और काम कर रहे सभी श्रमिक कोयले के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही बचाव दल जेसीबी और अन्य उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचा और फंसे हुए श्रमिकों को निकालने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में मदद कर रही है। राजगांगपुर थाना प्रभारी के अनुसार, बचाव कार्य पूरा होने में और समय लगेगा।मशीनों को तैनात कर बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और श्रमिकों को सुरक्षित निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है।
हादसे की खबर सुनते ही सैकड़ों श्रमिक फैक्ट्री के मुख्य गेट पर जमा हो गए और इस दुर्घटना के लिए फैक्ट्री प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया। श्रमिकों का आरोप है कि उन्होंने पहले ही अधिकारियों को कोल हॉपर की स्थिति की जांच करने की अपील की थी, लेकिन उनकी शिकायतों को नजरअंदाज कर दिया गया।