
धमतरी . धमतरी में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन निरस्त हो गया है। भाजपा ने निगम ठेकेदार और लाभार्थी होने पर आपत्ति जताई थी। जिस पर रिटर्निंग ऑफिसर ने दोनों पक्षों को सुना और फिर नामांकन रद्द कर दिया है। इस पर PCC चीफ बैज ने कहा कि, धमतरी कलेक्टर पर दबाव बनाकर ये काम किया गया है। सीएम हाउस से उनके पास कॉल गया था। सरकार कलेक्टर का कॉल डिटेल सार्वजनिक करे। विजय गोलछा निगम के रजिस्टर्ड ठेकेदार भी नहीं हैं। अब तिलक सोनकर धमतरी से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी हो सकते हैं। तिलक सोनकर को पार्टी-B फॉर्म दे सकती है। नामांकन में केवल तिलक सोनकर ने ही कांग्रेस पार्टी का नाम लिखा है। पार्टी से B-फॉर्म मिलने पर वे आधिकारिक रूप से कांग्रेस प्रत्याशी बन जाएंगे।