
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज पुणे में खेला जाएगा। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड के लिए आज का मैच करो या मरो का है। क्योंकि भारत ने आज का मुकाबला जीता तो इंग्लिश टीम सीरीज गंवा देगी। टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है।
इस मैदान पर दोनों टीम दूसरी बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2012 में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। भारतीय टीम की गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह की वापसी हो सकती है, वहीं बल्लेबाजी में ध्रुव जुरेल की जगह शिवम दुबे खेल सकते हैं।
चौथा टी-20, मैच डिटेल्स टॉस: शाम 6.30 बजे मैच स्टार्ट: शाम 7 बजे जगह: महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे