
ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाने के बाद विवाद बढ़ गया है. किन्नर अखाड़े में फूट देखने को मिल रही है. इसके संस्थापक अजय दास बड़ा एक्शन लेने वाले हैं. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी आचार्य महामंडलेश्वर पद से हटाई जा सकती हैं.
पूर्व एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को जबसे किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया है, इस फैसले पर कंट्रोवर्सी थमने का नाम नहीं ले रही है. ममता के महामंडलेश्वर बनने के बाद किन्नर अखाड़े में कलह बढ़ गई है. इसकी गाज पर अब लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर गिर सकती है. उनके खिलाफ आज दोपहर बड़ा एक्शन लिया जा सकता है. किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजय दास बड़ा एक्शन लेने वाले हैं. उनके मुताबिक, स्त्री को किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाना सिद्धांतों के खिलाफ है. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी आचार्य महामंडलेश्वर पद से हटाई जा सकती हैं. आज दोपहर उन्हें पद से हटाने का ऐलान हो सकता है. दूसरी तरफ, किन्नर खड़ी की महामंडलेश्वर डॉ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने भी उन्हें हटाने की खबरों पर पलटवार किया है. उनका कहना है अजय दास किन्नर अखाड़े से निकाले जा चुके हैं. उनकी किन्नर अखाड़े में अब कोई जगह नहीं है. किन्नर अखाड़ा दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा.