रायपुर. रायपुर के मेकाहारा में हर दिन 80 दिल के मरीज पहुंच रहे हैं। पिछले साल करीब 29 हजार हार्ट पेशेंट इलाज के लिए डॉ अंबेडकर अस्पताल आए। यह कहना है डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल के डिपार्टमेंट ऑफ कार्डियोलॉजी के हेड डॉ स्मित श्रीवास्तव का। 3 फरवरी की सुबह खबर आई कि एक्टर और भाजपा नेता राजेश अवस्थी का निधन हो गया। नेता-अफसर जो भी उन्हें जानते थे, इस मौत से दुखी और हैरत में रहे। राजेश करीब 41 साल के थे, वो अपने पीछे 8 साल का बेटा, 15 साल की बेटी छोड़ गए। दिखने में बिल्कुल फिट राजेश को लेकर ये बात सामने आई कि अचानक आए हार्ट अटैक की वजह से उनका निधन हुआ।
अब सवाल ये उठ रहे हैं फिट और यंग लोगों को भी अचानक हार्ट अटैक क्यों आ रहे? क्या कोविड काल के बाद ऐसा अधिक हो रहा? क्या इसके कोई स्पेसिफिक कारण हैं? इंसान को कैसे पता चले कि उनके दिल में चल क्या रहा है? क्या वो अंदर से बीमार है? इस तरह के सभी सवालों को लेकर दैनिक भास्कर की टीम ने डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल के डिपार्टमेंट ऑफ कार्डियोलॉजी के हेड डॉ स्मित श्रीवास्तव और छत्तीसगढ़ के सीनियर हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ जावेद अली खान से बात की।