दुर्ग । दुर्ग नगर निगम में मेयर और पार्षद के लिए वोटों की गिनती जारी है। बीजेपी प्रत्याशी अलका बाघमार जीत के बेहद करीब है। अलका कांग्रेस मेयर प्रत्याशी से 67 हजार वोटों से आगे हैं। इसके अलावा 44 वार्डों में बीजेपी जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस को 10 वार्डों में जीत मिली है। 6 सीटों पर निर्दलीय जीते हैं। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के क्षेत्र पाटन नगर पंचायत में भी बीजेपी को जीत मिली है।