रायपुर। रायपुर के तेलीबांधा क्षेत्र स्थित ऐश्वर्या अंपायर सोसाइटी में 12वीं कक्षा की छात्रा अहाना जैन की 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। यह घटना संदिग्ध मानी जा रही है, क्योंकि पुलिस को मौके से कई अहम सुराग मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज में छात्रा के गिरने का दृश्य कैद हुआ है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह हादसा था, आत्महत्या या किसी ने उसे धक्का दिया। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 17 वर्षीय छात्रा अहाना जैन की 11वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। अहाना कक्षा 12वीं की छात्रा थी और डीडी नगर क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहती थी। शनिवार दोपहर ढाई बजे वह घर से सहेली की बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर निकली थी। करीब दो घंटे बाद वह पार्टी से निकल गई, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटी। जब परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पिता मनोज जैन ने डीडी नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसी बीच, रात करीब 8:15 बजे पुलिस को सूचना मिली कि ऐश्वर्या अंपायर सोसाइटी के नीचे एक लड़की खून से लथपथ हालत में पड़ी हुई है। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में क्या सामने आया?
तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल से कई चीजें बरामद हुई हैं, जिनमें एक आईफोन, ईयरफोन, चश्मा और चप्पल शामिल हैं। इसके अलावा, अहाना की स्कूटी भी सोसाइटी के पार्किंग एरिया में मिली, जिसमें एक गिफ्ट रखा हुआ था। मृतका के पास से लाइब्रेरी फीस पेमेंट की पर्ची भी बरामद हुई है।
क्या यह हादसा था या साजिश?
पुलिस ने सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अहाना खुद कूद गई, गलती से गिरी या किसी ने उसे धक्का दिया। पुलिस इस मामले को हर एंगल से जांच रही है और मृतका के दोस्तों और सोसाइटी के निवासियों से पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, यह मामला रहस्य बना हुआ है, और पुलिस इस घटना की कड़ियों को जोड़ने में लगी हुई है।