बीजेपी पार्षद के चचेरे भाई की पानी में तैरती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
दुर्ग। जिले के शिवनाथ नदी स्थित महमरा एनीकट में रविवार दोपहर एक युवक का शव तैरता हुआ मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर उसकी पहचान शुभम महोबिया (26), निवासी मैथिल पारा, दुर्ग के रूप में की। मृतक भाजपा पार्षद जितेंद्र महोबिया का चचेरा भाई था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दुर्ग पुलिस के अनुसार, रविवार दोपहर 3 बजे डायल 112 पर महमरा एनीकट में शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय मछुआरों की मदद से शव को बाहर निकाला। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर पहचान कराई और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को अस्पताल भेज दिया।
फिलहाल शव पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। पुलिस का अनुमान है कि युवक ने 1-2 मार्च की रात नदी में छलांग लगाई होगी और पानी में डूबने के बाद रविवार दोपहर तक शव सतह पर आ गया। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।