लेआउट, ठेकेदार एग्रीमेंट और NOC पर जानकारी मांगी; कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदू से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को फिर से पूछताछ की। यह पूछताछ करीब तीन घंटे चली, जिसमें कांग्रेस भवन निर्माण से जुड़ी जानकारियां मांगी गईं। गैदू पहले से तैयार 7 पन्नों के जवाब लेकर पहुंचे थे, और उन्हीं बिंदुओं पर सवाल किए गए। दूसरी ओर, ED की इस कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी चौक पर प्रदर्शन किया।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस भवन निर्माण को लेकर ED की जांच जारी है। सोमवार को प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गैदू से तीन घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान ED ने तीन अहम मुद्दों—कांग्रेस भवन का लेआउट, ठेकेदार का एग्रीमेंट और भवन निर्माण के लिए आवश्यक NOC—पर विस्तृत जानकारी मांगी। गैदू ने बताया कि इस बार उनसे कोई व्यक्तिगत सवाल नहीं किया गया और वे पहले से तैयार 7 पन्नों के जवाब लेकर पहुंचे थे।
इस दौरान राजीव गांधी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इसे केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग बताया और कहा कि यह विपक्ष को दबाने की साजिश है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में पहली बार किसी राजनीतिक दल के दफ्तर को इस तरह से निशाना बनाया गया है, लेकिन कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ED की कार्रवाई पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ED का मकसद सिर्फ जानकारी लेना नहीं, बल्कि कांग्रेस को बदनाम करना और संगठन के नेताओं को परेशान करना है। उन्होंने दावा किया कि जांच एजेंसी अब बीजेपी के इशारे पर काम कर रही है और विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले 27 फरवरी को भी गैदू से 8 घंटे तक पूछताछ हुई थी, जिसमें कांग्रेस भवन निर्माण से जुड़े चार अहम मुद्दों—निर्माण कार्य की शुरुआत और पूर्णता की तारीख, ठेकेदार की जानकारी, खर्च की गई राशि और फंडिंग के स्रोत—पर सवाल किए गए थे। तब गैदू 33 पन्नों के जवाब लेकर पहुंचे थे।