नक्सलियों ने घर में घुसकर बुजुर्ग को अगवा किया, धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बुजुर्ग ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी। यह घटना चिंतागुफा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित गांव पेंटापाड़ में हुई। मृतक कलमू हिड़मा (65) पूर्व विधायक और सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के ससुर थे। सोमवार देर रात 5-6 नक्सली उनके घर पहुंचे, जबरन उठाकर उन्हें दूर ले गए और धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के बाद नक्सली जंगल की ओर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि हत्या के पीछे की मंशा अभी स्पष्ट नहीं है।
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर हिंसा का तांडव मचाया है। जिले के नक्सल प्रभावित पेंटापाड़ गांव में सोमवार देर रात बुजुर्ग ग्रामीण कलमू हिड़मा (65) की निर्मम हत्या कर दी गई। वे कोंटा विधानसभा के पूर्व विधायक और सीपीआई नेता मनीष कुंजाम के ससुर थे। जानकारी के अनुसार, करीब 5-6 नक्सली रात में उनके घर पहुंचे, जबरन उन्हें अपने साथ ले गए और कुछ दूरी पर धारदार हथियार से वार कर उनकी जान ले ली। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली जंगल की ओर भाग गए।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। सुबह पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हालांकि, हत्या के पीछे नक्सलियों का मकसद अभी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।
इस घटना पर पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मैं अपने ससुर को अच्छे से जानता था। वे बेहद सरल और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। इस तरह की हिंसा से केवल विनाश ही बढ़ेगा।” नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं से स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।