कोर्ट ने कहा- आरोपों का कोई ठोस आधार नहीं, भूपेश बोले- “सत्यमेव जयते”
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सेक्स सीडी मामले में बड़ी राहत मिली है। सीबीआई की विशेष अदालत ने आज सभी आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें बरी कर दिया। कोर्ट ने कहा कि भूपेश बघेल के खिलाफ मुकदमा चलाने का कोई ठोस आधार नहीं है। इस फैसले के बाद बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर “सत्यमेव जयते” लिखते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। 2018 विधानसभा चुनाव से पहले इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ा था, जिसमें बघेल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया था। अदालत के इस फैसले के बाद कांग्रेस ने इसे न्याय की जीत बताया है।