
2015 और 2023 में वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे स्मिथ, टेस्ट और टी20 खेलते रहेंगे
सिडनी। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। हालांकि, वह टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय में खेलना जारी रखेंगे।
स्मिथ का सफर: दो वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा
35 वर्षीय स्टीव स्मिथ ने 2015 और 2023 में वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहकर कई अहम योगदान दिए। उन्होंने 170 वनडे मैचों में 43.28 की औसत और 86.96 की स्ट्राइक रेट से 5800 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे। उनका वनडे में सर्वोच्च स्कोर 164 रन रहा, जो उन्होंने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था।
संन्यास पर स्मिथ का बयान
संन्यास की घोषणा करते हुए स्मिथ ने कहा, “अब सही समय आ गया है। यह सफर शानदार रहा और मैंने हर पल का आनंद लिया। दो वर्ल्ड कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि थी और कई बेहतरीन साथियों के साथ यह यात्रा साझा करना अद्भुत रहा।”
उन्होंने आगे कहा, “टेस्ट क्रिकेट अभी भी मेरी प्राथमिकता है और मैं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, वेस्टइंडीज दौरे और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि मुझे अभी भी टेस्ट में योगदान देने के लिए बहुत कुछ करना है।”
चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में मिली हार
पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की। सेमीफाइनल में मुश्किल पिच और चुनौतीपूर्ण बल्लेबाजी परिस्थितियों के कारण ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर नहीं बना सका। स्मिथ के अनुसार, “अगर हमारी टीम 280 से ज्यादा रन बनाती, तो नतीजा अलग हो सकता था।”
2028 ओलंपिक में क्रिकेट खेलने की संभावना
स्मिथ के वनडे से संन्यास लेने का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि वह 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में टी20 क्रिकेट का हिस्सा बनने की तैयारी कर सकते हैं।
वनडे क्रिकेट से संन्यास के बावजूद, स्टीव स्मिथ टेस्ट और टी20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते रहेंगे, और अपनी क्रिकेट यात्रा को नए आयाम देने के लिए तैयार हैं।