सेवा बहाली और समायोजन की मांग को लेकर घुटनों के बल बैठे शिक्षक
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने अपनी सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर विधानसभा रोड पर घुटनों के बल बैठकर प्रदर्शन किया। तपती धूप में तख्तियां लेकर बैठे शिक्षकों ने सरकार से जल्द से जल्द सेवा बहाली की अपील की। प्रदर्शन कर रहे शिक्षक रमा बरिहा और प्रमोद साहू ने बताया कि विधानसभा सत्र के दौरान उन्होंने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया, लेकिन नेताओं ने उनकी सुध तक नहीं ली। पुलिस ने उनके हाथ से तख्तियां छीनकर उन्हें जबरन हटाने की कोशिश की।
शिक्षकों का कहना है कि वे सरगुजा से रायपुर तक संघर्ष यात्रा कर चुके हैं, डेढ़ महीने तक भूख हड़ताल, यज्ञ, जल सत्याग्रह और दंडवत कर सरकार से न्याय की अपील करते रहे, लेकिन उनकी मांगों पर अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जब मरीन ड्राइव में उनके अभिभावकों ने शांतिपूर्ण रैली निकाली, तो प्रशासन ने उसे कुचल दिया। हालांकि, बाद में शासन ने बैठक बुलाकर भरोसा दिलाया था कि आचार संहिता के दौरान भी उनकी सेवा सुरक्षा को लेकर कार्य किया जाएगा, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ। शिक्षकों ने उम्मीद जताई है कि सरकार जल्द उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम उठाएगी।