49 वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी भास्कर कुंडले को हराया, निगम परिसर में संपन्न हुआ चुनाव
दुर्ग। दुर्ग नगर निगम के नए सभापति के रूप में भाजपा के श्याम शर्मा ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की है। 7 मार्च को हुए चुनाव में कुल 61 वोट डाले गए, जिनमें से श्याम शर्मा को 49 मत मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी भास्कर कुंडले को केवल 12 वोटों से संतोष करना पड़ा। यह चुनाव निगम परिसर में संपन्न हुआ, जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे।
चुनाव प्रक्रिया दोपहर 12 बजे नामांकन पत्र दाखिल करने से शुरू हुई और 2:30 बजे मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। मतगणना के बाद शाम को नतीजे घोषित किए गए, जिसमें भाजपा प्रत्याशी श्याम शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी पर भारी बढ़त बनाते हुए जीत हासिल की।
सभापति चुनाव के दौरान जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह पीठासीन अधिकारी के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने महापौर अलका बाघमार और निगम आयुक्त सुमित अग्रवाल की उपस्थिति में नवनिर्वाचित सभापति श्याम शर्मा को पदग्रहण कराया। इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव, विधायक ललित चन्द्राकर, भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, संजय बघेल सहित कई पार्षद और गणमान्य लोग मौजूद रहे।