छत्तीसगढ़ से यूपी, बिहार, दिल्ली और राजस्थान जाने वालों को बड़ी राहत, गोंदिया और दुर्ग से चलेंगी विशेष ट्रेनें
होली के त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने खास तैयारी की है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने छत्तीसगढ़ से 5 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों के जरिए उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली और राजस्थान की यात्रा करने वाले यात्रियों को भीड़भाड़ से राहत मिलेगी और वे आराम से अपने घर पहुंचकर त्योहार मना सकेंगे।
त्योहारों पर घर की ओर रुख करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने होली के अवसर पर 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। इन विशेष ट्रेनों के जरिए लोग गोंदिया से छपरा व पटना और दुर्ग से निजामुद्दीन व मदार जंक्शन (अजमेर) की सीधी यात्रा कर सकेंगे।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन में नियमित ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी हो जाती है, ऐसे में ये स्पेशल ट्रेनें यात्रियों को काफी राहत देंगी। यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा IRCTC वेबसाइट, मोबाइल ऐप और टिकट काउंटरों पर उपलब्ध है।
🚉 यहां से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें:
🔸 गोंदिया से छपरा व पटना के लिए – 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
🔸 दुर्ग से निजामुद्दीन (दिल्ली) के लिए – 1 जोड़ी ट्रेन
🔸 दुर्ग से मदार जंक्शन (अजमेर, राजस्थान) के लिए – 1 जोड़ी ट्रेन
🕐 08863 गोंदिया–छपरा होली स्पेशल (12 मार्च 2025)
गोंदिया से शाम 5:00 बजे रवाना होगी।
छत्तीसगढ़ स्टॉपेज:
डोंगरगढ़ (6:16 PM), राजनांदगांव (6:40 PM), दुर्ग (7:20 PM), रायपुर (8:05 PM), भाटापारा (8:58 PM), उसलापुर (10:30 PM), पेंड्रा रोड (11:56 PM)
मध्यप्रदेश स्टॉपेज:
अनूपपुर (12:35 AM), शहडोल (1:10 AM), उमरिया (2:13 AM), कटनी (4:40 AM), सतना (7:10 AM)
उत्तरप्रदेश स्टॉपेज:
प्रयागराज छिवकी (10:10 AM), वाराणसी (1:40 PM), गाजीपुर सिटी (3:25 PM), बलिया (4:40 PM), छपरा आगमन – रात 7:00 बजे
🕐 08864 छपरा–गोंदिया वापसी ट्रेन (13 मार्च 2025)
छपरा से रात 10:15 बजे रवाना होगी।
बलिया (11:20 PM), गाजीपुर (12:20 AM), वाराणसी (2:00 AM), प्रयागराज (4:00 AM), सतना (8:45 AM), कटनी (10:10 AM), उमरिया (11:54 AM), शहडोल (12:50 PM), अनूपपुर (1:35 PM), पेंड्रा रोड (2:20 PM), उसलापुर (4:45 PM), भाटापारा (5:59 PM), रायपुर (7:13 PM), दुर्ग (8:50 PM), राजनांदगांव (9:16 PM), डोंगरगढ़ (10:10 PM), गोंदिया आगमन – रात 11:45 PM
🎫 बुकिंग की सुविधा:
इन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और रेलवे काउंटरों से की जा सकती है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर के दौरान सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।