जोनों में पहुंची नगर निगम की टीम, घर-दुकान सील होते ही लोगों ने किए तत्काल भुगतान
रायपुर। शनिवार को नगर निगम के जोन 3 राजस्व विभाग की टीम ने प्रॉपर्टी टैक्स न भरने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। टीम ने बकायादारों के घरों और दुकानों में दबिश देकर कुर्की और सीलिंग के नोटिस थमाए। कार्रवाई होते ही कई लोगों ने तुरंत बकाया राशि जमा कर दी। वार्ड 29 में नूरजहाँ का मकान 1,61,449 रुपये न भरने पर सील कर दिया गया, जबकि वार्ड 19 की गुलाल फैक्ट्री के मालिकों ने आधी राशि चेक से जमा कर बाकी रकम चुकाने के लिए समय मांगा।
नगर निगम के जोन 3 राजस्व विभाग ने शनिवार को प्रॉपर्टी टैक्स बकायादारों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए घरों और दुकानों में दबिश दी। कुर्की और सीलिंग की कार्रवाई की खबर फैलते ही लोगों ने तुरंत बकाया राशि जमा करना शुरू कर दिया। वार्ड 29 में नूरजहाँ का 1,61,449 रुपये का टैक्स बकाया था, जिसे न भरने पर निगम की टीम ने मकान सील कर दिया। इसी तरह, सिविल लाइन वार्ड 47 में भी कार्रवाई होते देख कई लोगों ने अपना टैक्स चुकाया।
डॉक्टर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम वार्ड नंबर 19 में स्थित एक गुलाल फैक्ट्री की मालिक शांति देवी केडिया और आयुष केडिया पर 3,71,000 रुपये का बकाया था। जब अफसरों ने फैक्ट्री सील करने की कार्रवाई शुरू की, तो बकायादारों ने तुरंत 1,84,000 रुपये का चेक सौंप दिया और शेष राशि के लिए समय मांगा। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और जो लोग निर्धारित समय में टैक्स नहीं चुकाएंगे, उनकी संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।