पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने जारी किया निलंबन आदेश, अपराधियों को संरक्षण देने वाले अफसरों पर होगी सख्त कार्रवाई
कोरबा जिले में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस महकमा सख्त रुख अपनाए हुए है। कोनी थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन को जांच में गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश पर की है।
कोरबा। कोनी थाने के प्रभारी नवीन कुमार देवांगन पर गंभीर आरोपों के चलते निलंबन की गाज गिरी है। दर्ज प्रकरणों – धारा 112/24, 268/24, 283/24, 302/24, 468/24, 22/25 और 34(2) आबकारी अधिनियम की जांच के दौरान थानेदार की लापरवाही उजागर होने पर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने कड़ा कदम उठाया है।
निलंबन आदेश में स्पष्ट किया गया है कि देवांगन की लापरवाही के कारण मामले की विवेचना प्रभावित हुई, जिससे अपराधियों को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिला। इस गंभीर चूक को देखते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है और रक्षित केंद्र में अटैच कर दिया गया है, जहां उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई आम नागरिक हो या पुलिसकर्मी। उन्होंने साफ कहा कि पुलिस की छवि को बेहतर बनाना और अपराधियों में भय पैदा करना हमारी प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं, ताकि वास्तविक दोषियों तक जल्द पहुंचा जा सके। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी अफसर या कर्मचारी अपराधियों के साथ सांठगांठ रखेंगे, उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।