भाईचारे और शांति बनाए रखने के लिए नमाज का समय दोपहर 2 से 3 बजे किया गया निर्धारित, बिना अनुमति भाषण देने पर होगी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने होली के दिन समाजिक सौहार्द और शांति व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए शुक्रवार को मस्जिदों में होने वाली जुमे की नमाज के समय में बदलाव का बड़ा निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत नमाज अब दोपहर 2 से 3 बजे के बीच अदा की जाएगी।
रायपुर। होली के दिन आपसी सौहार्द और सामाजिक समरसता बनाए रखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने शुक्रवार की जुमे की नमाज का समय बदलने का फैसला लिया है। अब मस्जिदों में जुमे की नमाज दोपहर 12 बजे के बजाय 2 बजे से 3 बजे तक अदा की जाएगी।
वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बताया कि यह निर्णय होली जैसे उत्सव के दौरान किसी भी प्रकार के टकराव की स्थिति को रोकने के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि नमाज के समय मस्जिद जाने वाले नमाजियों की सुरक्षा एवं शांति बनाए रखना आवश्यक है, इसलिए यह बदलाव जरूरी था। इस आदेश को सभी जिलों की मस्जिदों में लागू करने के लिए सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई मौलाना या मुतवल्ली जुमे की नमाज के बाद बिना बोर्ड की अनुमति के भाषण देता है, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वक्फ बोर्ड का मानना है कि कभी-कभी सामाजिक भाषणों में भी ऐसे मुद्दे उठ जाते हैं जो भड़काऊ हो सकते हैं और समाज में गलत प्रभाव डालते हैं। इस वजह से यह सख्ती बरती जा रही है। हालांकि, वक्फ बोर्ड के इस फैसले पर कुछ मुस्लिम संगठनों ने असंतोष भी जाहिर किया है, जबकि बीजेपी नेताओं ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे शांति और समरसता का कदम बताया है।