शहर में पुलिस-प्रशासन का फ्लैग मार्च, सौहार्दपूर्ण होली की अपील
बिलासपुर। होली पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में मनाने के उद्देश्य से बिलासपुर पुलिस और प्रशासन ने बुधवार को शहरभर में व्यापक फ्लैग मार्च का आयोजन किया। यह फ्लैग मार्च शहर के मुख्य मार्गों, भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों एवं संवेदनशील स्थानों से होकर गुजरा, जिसमें 500 से अधिक पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और 50 से अधिक वाहन शामिल रहे।
फ्लैग मार्च का नेतृत्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (IPS) ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, (सरकंडा) श्री उदयन बेहार, (ACCU) श्री अनुज कुमार सहित सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम श्री मनीष साहू, तहसीलदार श्री मुकेश देवांगन एवं अन्य विभागीय अधिकारी भी शामिल हुए।
शहरभर में दिखी पुलिस की सशक्त उपस्थिति
फ्लैग मार्च का रूट पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ होकर सत्यम चौक, मगरपारा चौक, तैयबा चौक, महिमा तिराहा, मैग्नेटो चौक, सीएमडी चौक, पुराना बस स्टैंड, गांधी चौक, रामायण चौक, देवकी नंदन चौक, सिम्स चौक, समेत दर्जनों प्रमुख स्थलों से होते हुए वापस पुलिस ग्राउंड तक रहा। पूरे मार्च के दौरान पुलिस बल ने आमजन को सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिसकर्मियों ने थाना-चौकियों के अंतर्गत फ्लैग मार्च कर लोगों को आश्वस्त किया कि प्रशासन हर स्तर पर सजग है।
संदिग्ध गतिविधियों पर रखें नजर, पुलिस को दें जानकारी
पुलिस विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे होली के उल्लास को शांति एवं भाईचारे के साथ मनाएं, किसी भी प्रकार की अफवाह या अशांति फैलाने वाली गतिविधियों से दूर रहें और कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें।
प्रशासन का संदेश स्पष्ट है— “होली खुशियों की हो, न कि किसी भय या तनाव की।”