सड़क दुर्घटना में भाजपा नेता की बेटी की मौत, हादसा CCTV में कैद, कार डिवाइडर से टकराकर पलटी
भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक भीषण सड़क हादसे में भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक (22) की मौत हो गई। यह हादसा भिलाई के अंजोरा इलाके में हुआ, जहां कार डिवाइडर से टकराकर पांच बार पलट गई। दुर्घटना का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कार सड़क से बाहर जा कर हवा में उछलते हुए कई बार पलटी खाती है।

यह हादसा 14 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जब ऋचा अपने दोस्तों के साथ घर लौट रही थी। वे एक स्कोडा कार (CG 07 CP 7214) से दुर्ग के अंजोरा ढाबा के पास पहुंचे थे। कार की तेज रफ्तार के चलते संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में ऋचा को गंभीर चोटें आईं और सिर पर गहरी चोट के कारण उसे रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया। इलाज के दौरान उनका ब्रेन काम करना बंद कर गया और वे कोमा में चली गईं, जहां उनकी मौत हो गई।

हादसे के समय कार में 3 युवक भी सवार थे, जिनकी पहचान मयंक यादव (क्राइम ASI गुप्तेश्वर यादव का बेटा), आयुष यादव, और हर्ष यादव के रूप में हुई है। तीनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उनका इलाज दुर्ग के आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है।
कार के पास शराब की बोतलें मिलने से यह संभावना जताई जा रही है कि दुर्घटना शराब पीकर की गई हो सकती है। हादसे के बाद भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया, जिनमें दुर्ग सांसद विजय बघेल, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, और भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन शामिल थे। नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की और आज ऋचा का अंतिम संस्कार किया जाएगा।